देवताओं ने अपनी संयुक्त शक्ति से मां पार्वती की श्रद्धा में एक दिव्य लड्डू उत्पन्न किया. जब दोनों शिव पुत्रों ने लड्डू मांगा तो पार्वती ने उनसे अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने के लिए कहा. गणेश जी ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की और लड्डू के अधिकारी हो गए. तभी से गणेश जी को लड्डू या मोदक चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई. जानिए लड्डू का महत्व और इतिहास. साथ ही जानिए लड्डू कैसे आपकी किस्मत बदल सकता है.
Various Gods with their combined power created a magical laddu and presented it to Goddess Parvati. When both her sons asked for the laddu, she asked them to prove their greatness. In the contest, Lord Ganesha prooved himself and earned the right to laddu.