किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे होलाष्टक का पर्व क्या है. क्यों शुभ काम बंद होते हैं. होली के आठ दिन पूर्व से होलाष्टक मनाया जाता है, इसकी शुरुआत होली के आठ दिन पहले हो जाती है. इस काल का विशेष महत्व है, और इसी मे होली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही शिव जी ने कामदेव को भस्म कर दिया था. इस काल में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं, इसलिए इसमें शुभ कार्य नहीं करते हैं.