scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: रंग जो जिंदगी की निगेटिविटी दूर करे

किस्मत कनेक्शन: रंग जो जिंदगी की निगेटिविटी दूर करे

होली की आप सभी को शुभकामनाएं. इस होली पर आप कौन से रंगों का प्रयोग करें जिससे आपकी जिंदगी की निगेटिविटी हमेशा के लिए दूर हो जाए. हम आपको बताएंगे कि इस होली पर कौन सा रंग आपकी जिंदगी को खुशनुमा बना सकता है. हम ये भी बताएंगे कि होली पर आपको दिव्य रंगों का कैसे प्रयोग करना है. उससे पहले जानते हैं आज का गुडलक. अपने स्नान के जल में एक चम्मच गंगा जल मिलाकर नहाएं, इससे ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति मिलेगी. अब आइए जानते हैं कि होली का धार्मिक महत्व क्या है. होली पर्व संपूर्ण भारत में धूमधाम से मनाया जाता है.

Best wishes of Holi to all of you. What colors do you use on this Holi which will remove the negativity of your life forever. We will tell you which color on this holi can make your life happy. We will also tell you how to use divine colors on Holi. Before that you know today Goodluck. Take a teaspoon of Ganga water in your water bath, it will get relief from the grief of your life. Now let us know what is the religious significance of Holi. Holi festival is celebrated all over India.

Advertisement
Advertisement