किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी होली के महत्व की. होली का पर्व भक्त प्रहलाद की भक्ति और भगवान द्वारा उसकी रक्षा के स्वरूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन कामदेव का पुनर्जन्म हुआ था, मनु का जन्म भी इसी दिन माना जाता है. कहीं कहीं यह भी मान्यता है कि इसी दिन कृष्ण जी ने पूतना का वध किया था.