किस्मत कनेक्शन में आज आपको बातएंगे घर की अलमारियों से किस्मत का संबंध क्या है. घर की अलमारियां बचत और सुरक्षा की प्रतीक है, इनके अंदर मुख्य रूप से शनि और शुक्र पाए जाते हैं. अलग-अलग अलमारियां अलग-अलग ग्रहों से संबंध रखती हैं, अलमारियों को ठीक करके बचत, सेहत और सुरक्षा को ठीक कर सकते हैं.