किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे घर में कैसे चित्र लगाएं. हम अपने घर में सुंदरता के लिए, यादों के लिए और पूजा पाठ के लिए विभिन्न चित्र लगाते हैं. ये चित्र रंगीन भी होते हैं , सादे भी , बड़े भी और छोटे भी. चित्रों के अन्दर से विशेष तरह की तरंगें निकलती हैं और इसी कारण इनका सीधा असर हमारे मन पर पड़ता है. ये मन को अच्छा भी कर सकते हैं और ख़राब भी. चित्रों से न केवल मन को प्रभावित किय जा सकता है. बल्कि स्वभाव , ग्रह और भाग्य पर भी असर डाला जा सकता है.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer will tell you about the astrological connection of putting pictures in your home. In astrology, it is believed that pictures impact our lives in a certain way. Find out what kind of pictures will generate positive energy in your house. Also know what stars have in store for you.