किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे घर में मंदिर क्यों रखें. घर में दो तरह की ऊर्जा पाई जाती है. शुभ और अशुभ, घर में शुभ ऊर्जा के संचार के लिए मंदिर का होना आवश्यक है. घर में मंदिर या पूजा का स्थान नियत होने से तमाम तरह की समस्याएं स्वत: ही दूर हो जाती हैं.