किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे कैसा हो घर का मंदिर. घर में दो तरह की ऊर्जा पाई जाती है. शुभ और अशुभ, घर में शुभ ऊर्जा के संचार के लिए मंदिर का होना आवश्यक है. घर में मंदिर या पूजा का स्थान नियत होने से तमाम तरह की समस्याएं स्वतः ही दूर हो जाती हैं. विशेष रूप से स्वास्थ्य तथा मन की समस्याओं का निवारण शीघ्र होता है. इससे घर में आर्थिक समृद्धि बनी रहती है. घर के लोगों में आपसी तालमेल बना रहता है. मंदिर या पूजा स्थान का पूरा लाभ तभी हो सकता है जब इसकी स्थापना में नियमों का पालन किया जाए. सही तरीके से मंदिर की स्थापना करें, देवी-देवताओं की स्थापना पर ध्यान दें और मंदिर या पूजा स्थल को जागृत रखें.
In this episode of Kismat Connection, we will tell you how you should keep temple in your house. Two types of energy have been found in our houses- auspicious and inauspicious. To keep the flow of auspicious energy in the house, one should have a temple in the house. Watch video for more detailed information.