किस्मत कनेक्शन में आज जाने दिनों के महत्व के बारे में. हर दिन का संबंध एक ग्रह से होता है, उस ग्रह के विशेष गुण उस दिन के अंदर पाए जाते हैं.हर दिन के गुण को जानकार हम अपने काफी काम कर सकते हैं, तमाम छोटी-छोटी चीजों में बड़ी सफलता पा सकते हैं. अगर दिन के विपरीत काम किया जाए तो असफलता मिल सकती है. जैसे सोमवार को चंद्रमा का दिन है, तीव्र गति से परिणाम देने वाला होता है. इस दिन शीघ्र निपट जाने वाले और गति प्रदान करने वाले काम करें.