आज हम आपको बाताएंगे कि आपके ब्लड ग्रुप से ये कैसे जान सकते हैं कि आपके लिए क्या खाना-पीना अच्छा होगा और क्या खाना-पीना अच्छा नहीं होगा. हर व्यक्ति के ब्लड ग्रुप के अनुसार उनकी डाइट भी अलग होती है. क्योंकि हर व्यक्ति की आधारभूत संरचना अलग होने के कारण उनके शरीर की भोजन की मांग भी अलग होती है. ऐसे में जब हम अपने ब्लड ग्रुप के अनुसार डाइट लेते हैं तो एंटीजन और लेक्टिन्स दोनों मिलकर शरीर की रक्षा प्रणाली को बढ़ा देते हैं.
Today Kismat Connection Show tells you about which food is good for you as per your blood group. Diet of Every person is different from other person according to their blood groups. Thus, when one takes diet according to his blood group then both antigen and lectins increase body immune system.