आज किस्मत कनेक्शन में हम बात करेंगे शरद पूर्णिमा की. शरद ऋतु की पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि है, इसी तिथि से शरद ऋतु का आरम्भ होता है. चन्द्रमा इस दिन संपूर्ण, सोलह कलाओं से युक्त होता है. इस दिन चन्द्रमा से अमृत की वर्षा होती है, जो धन, प्रेम और स्वास्थ्य तीनों देती है. प्रेम और कलाओं से परिपूर्ण होने के कारण श्री कृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था. इस दिन विशेष प्रयोग करके बेहतरीन स्वास्थ्य, अपार प्रेम और खूब सारा धन पाया जा सकता है. साथ ही हम बताएंगे आपका राशिफल भी, देखिए किसमत कनेक्शन.
Today in Kismat Connection we will talk about Sharad Purnima. Full moon of autumn is believed to be very important as winter season gets kick start from this date. The moon rains honeydew on this day. What are the ways to get you all these things from moon on Sharad Purnima. Watch Kismat Connection.