scorecardresearch
 
Advertisement

शनि के दान का क्या है किस्मत कनेक्शन?

शनि के दान का क्या है किस्मत कनेक्शन?

किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे शनि के दान का किस्मत कनेक्शन. साथ ही जानें कि शनि ग्रह जीवन में इतना महत्वपूर्ण क्यूँ है? शनि व्यक्ति के कर्म और उसके फल का स्वामी है. जीवन में हर कर्म के शुभ या अशुभ फल शनि ही प्रदान करता है. आम तौर पर शनि ही दंड देता है और व्यक्ति के दुःख का कारण बनता है. अतः आम लोगों में इसको लेकर भय व्याप्त है. शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए जप, तप और दान करना हमेशा शुभ होता है. इसमें भी शनि पीड़ा को कम करने के लिए और गलतियों के प्रायश्चित करने के लिए दान करना सर्वोत्तम होता है. साथ ही जानें अपना भाग्यफल.

In the latest episode of Kismat Connection, our astrologer will tell you the astrological tips to please Shanidev on Saturday. Also know about the importance of Saturn planet in life. As per Hindu mythology, Saturn has great significance in the life of a person. It is believed that a person under the influence of Saturn has to work hard in life. People are afraid of this planet due to the strictness and discipline. Also know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement