किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे पति और पत्नी के विवाद की वजह क्या होती है. पति-पत्नी के बीच ग्रहों की दोस्ती आपसी तालमेल पर निर्धारित करती है, दोनों के ग्रह ही पति और पत्नी के संबंध को अच्छा बनाते हैं. पति के लिए अच्छा वैवाहिक जीवन शुक्र से आता है, पत्नी के लिए ये काम बृहस्पति करता है. पति-पत्नी का संबंध और तालमेल शुक्र पर निर्भर है, शुक्र या बृहस्पति कमजोर हों तो वैवाहिक जीवन में समस्या आती है. यह समस्या शनि, मंगल, सूर्य, राहु और केतु से काफी बढ़ जाती हैं, चंद्र, बुध और बृहस्पति इन समस्याओं को कम करत हैं.
In todays Kismat Connection, we will tell you what is the reason of husband and wife's dispute. Between husband and wife, the planets' friendship sets on mutual harmony, both the planets make the relationship of husband and wife good. Good marital life for the husband comes from Venus, Jupiter does this work for the wife. Relationship and synergy between husband and wife depends on Venus, if Venus or Jupiter weakens, then there is a problem in marital life. This problem is greatly increased with Saturn, Mars, Sun, Rahu and Ketu, Chandra, Mercury and Jupiter are reducing these problems.