आज किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं अहोई अष्टमी के व्रत के खास महत्व. इस दिन माता पार्वती का एक स्वरूप जिन्हें अहोई माता कहते हैं, उनकी पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर अपनी संतान की सुरक्षा और लंबी उम्र की प्रर्थना करतीं हैं. इस एपिसोड में आप जानेंगे इस व्रत के लिए पूजा विधी और इसके विशेष प्रयोग. साथ ही जानेंगे आपका राशिफल भी, देखिए किस्मत कनेक्शन.