मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को भगवान राम ने माता सीता के साथ विवाह किया था. अतः इस तिथि को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसको विवाह पंचमी भी कहते हैं. अगर विवाह होने में बाधा आ रही हो तो वो समस्या विवाह पंचमी पर दूर हो सकती है, मनचाहे विवाह का वरदान भी मिलता है. इस दिन वैवाहिक जीवन की समस्याओं का अंत भी हो जाता है. किस्मत कनेक्शन में आज पंडित शैलेंद्र पांडेय विवाह पंचमी पर बात करंगे, साथ ही बताएंगे आपका राशिफल. देखिए किस्मत कनेक्शन.
Today in Kismat Connection Pandit Shailendra Pandey will give us some tips about Vivaha Panchami. We will talk about how to get rid of the problems which are related to married life. You will also get to know about daily horoscope. Watch Kismat Connection.