scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: मंगल के अशुभ योग के बारे में जानें

किस्मत कनेक्शन: मंगल के अशुभ योग के बारे में जानें

किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मंगल के अशुभ योग के बारे में. कुंडली में मंगल राहु एक साथ हों तो अंगारक योग बनता है, ये योग प्रचंड दुर्घटना, सर्जरी और रक्त संबंधी समस्या देता है. इस योग के होने पर पारिवारिक संबंध भी काफी खराब होते हैं. अगर ये योग कुंडली मे हो तो मंगलवार का व्रत रखें, हर मंगलवार को कुमार कार्तिकेय जी की उपासना करें. मंगल दोष होने पर रिश्ते काफी संवेदनशील हो जाते हैं, कुंडली में मंगल दोष हो तो विवाह और रिश्तों के मामले में गंभीर रहना चाहिए. मंगल दोष की समस्या दे रहा हो हनुमान जी को नियमित चोला चढ़ाएं, जमीन पर सोने की कोशिश करें.

In today Kismat connection, we will tell about the ominous yoga of Mars. If Mangal and Rahu is in the horoscope together, then the Aangarak Yog is made, this Yog gives a huge accident, surgery and blood related problems. Family relations are also very bad when this yog is bad. If this yoga is in the horoscope, keep a fast on Tuesday, worship every Tuesday of lord Kumar Kartikeya

Advertisement
Advertisement