scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: क्या है इंदिरा एकादशी का महत्व?

किस्मत कनेक्शन: क्या है इंदिरा एकादशी का महत्व?

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे क्या है इंदिरा एकादशी का महत्व के बारे में. हिंदू धर्मशास्त्रों में शरीर और मन को संतुलित करने के लिए व्रत और उपवास के नियम बनाए गए हैं. तमाम व्रत और उपवासों में सर्वाधिक महत्व एकादशी का है, जो माह में दो बार पड़ती है - शुक्ल एकादशी,और कृष्णएकादशी.  एकादशी में भगवान विष्णु या उनके अवतारों की पूजा की जाती है.  आश्विन मास में एकादशी उपवास का विशेष महत्व है, जिससे मन और शरीर दोनों ही संतुलित रहते हैं.  इस समय एकादशी के उपवास से गंभीर रोगों से रक्षा होती है. पाप नाश और पितरों की शांति के लिए आश्विन मास की इंदिरा एकादशी का विशेष महत्व है. इससे अपने पापों का नाश तो होता ही है, पूर्वजों को भी मुक्ति मिलती है.  इस बार इंदिरा एकादशी 25 सितंबर को है.

In this episode of Kismat Connection, we will tell you about the significance of Indra Ekadashi. Indra Ekadashi holds importance for the peace of our forefathers. This time, Indra Ekadashi is falling on September 25. Watch video to know more about the Ekadashi.

Advertisement
Advertisement