किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कि ईष्टदेव कौन हैं? ग्रहों और ज्योतिष से इनका क्या सम्बन्ध है? लोगों का ऐसा मानना है कि हर व्यक्ति के एक ईष्टदेव या देवी होते हैं. इनकी उपासना करके ही व्यक्ति जीवन में उन्नति कर सकता है. इनका निर्धारण लोग कुंडली के आधार पर करते हैं. वास्तव में ग्रहों का और ज्योतिष का ईष्टदेव से सम्बन्ध नहीं होता. आपके ईष्टदेव या देवी का निर्धारण आपके जन्म जन्मान्तर के संस्कारों से होता है. बिना किसी कारण के ईश्वर के जिस स्वरुप की तरफ आपका आकर्षण हो, वही आपके ईष्ट देव हैं. साथ ही जानें राशियों की सटीक भविष्यवाणी.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about Isht Dev in detail. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign for April 6 and plan your day accordingly.