किस्मत कनेक्शन में आज आको बताएंगे मुकदमे और जेल के योग के बारे में. कुंडली में छठवां भाव और ग्यारहवां भाव मुकदमे का होता है, कुछ दशाओं में आठवां और तीसरा भाव भी इसके बारे में बताता है. शनि मुख्य रूप से न्याय, कानून और मुकदमे का स्वामी होता है, शनि के कारण मुकदमेबाजी और सजा की नौबत आ जाती है.