किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे जून के महीने में ग्रहों की स्थिति के बारे में. इस महीने की शुरुआत कुंभ लग्न और सिंह राशि में हो रही है, स्थिर राशियों की प्रधानता बनी रहेगी. इस महीने में सूर्य की प्रचंडता तो रहेगी, साथ ही साथ थोड़ी सी बुध की सौम्यता भी रहेगी. इस महीने शनि और मंगल आमने-सामने होंगे, अग्नि तत्व इस महीने में भी मजबूत बना रहेगा.