किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी कालभैरव की उपासना के महत्व की. शिव की तंत्र साधना में भैरव का विशेष महत्व है, भैरव शिव जी के ही रौद्र रुप हैं. कहीं-कहीं इनको शिव का पुत्र भी माना जाता है, मान्यता है कि जो शिव के मार्ग पर चलता है उसे भैरव कहा जाता है. इनकी उपासना से भय और अवसाद का नाश होता है, व्यक्ति को अदम्य साहस मिल जाता है. शनि और राहु की बाधाओं से मुक्ति के लिए भैरव की पूजा अचूक होती है. मार्गशीर्ष में भगवान भैरव की विशेष उपासना कालाष्टमी पर की जाती है, इस बार कालाष्टमी 29 नवंबर को मनाई जाएगी.
In Kismat Connection today, we will tell you about importance of worship of Kalbhairav. Kalbhairav has special significance in Shivas system of meditation, Bhairav is the only Rudra form of Shiva. Somewhere they are also considered to be the son of Shiva, it is believed that whatever who runs on the path of Shiva is called Bhairav. By worshiping them fear and depression are destroyed, the person gets indomitable courage. Bhairavs worship is invincible for salvation from the obstacles of Saturn and Rahu.