किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे क्या होता है कलावा. कलावा तीन धागों से मिलकर बना हुआ होता है, आमतौर पर ये सूत का बना हुआ होता है, इसमें लाल, पीले, हरे या सफेद रंग के धागे होते हैं. ये तीन घागे त्रिशक्तियों के प्रतीक माने जाते हैं, यह त्रिशक्तियां हैं ब्रह्राा, विष्णु और महेश . हिंदू धर्म में इसको रक्षा के लिए धारण किया जाता है, हिंदू धर्म में इसको रक्षा के लिए धारण किया जाता है, विधि विधान से कलावा धारण करने से अनिष्टों से रक्षा होती है.