आज किस्मत कनेक्शन में हम बताएंगे कर्क लग्न की ख़ास बातें. कर्क लग्न में विशेष दशाओं में हीरा या ओपल पहना जा सकता है. इससे जनता में प्रसिद्धि और धन का लाभ बना रहता है. कर्क लग्न का स्वामी चन्द्रमा माना जाता है. यह जल तत्व प्रधान लग्न है. इस लग्न के लिए सूर्य, चन्द्रमा, बृहस्पति और मंगल मित्र होते हैं. बुध और शनि परम शत्रु हैं. शुक्र इस लग्न के लिए समभाव रखता है. इस लग्न के लोग मध्यम कद के गोल मटोल होते हैं. सामान्यतः इनके चेहरे पर तेज रहता है. ये सामान्यतः भावुक होते हैं, दूसरों की परवाह करते हैं. ये घर के आसपास रहना पसंद करते हैं. इस एपिसोड में पंडित शैलेंद्र पांडेय बताएंगे आपका दैनिक राशिफल और कई सारी लकी टिप्स. देखिए किस्मत कनेक्शन.
Today in Kismat Connection we will tell you about the Kark Lagna (Cancer Ascendant). In this episode we are going to talk about some tips for karka lagna. Pandit Shailendra Pandey will give you some tips for making your day fortunate. You will also get to know about your daily horoscope, watch Kismat Connection.