किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे क्यों है कार्तिक का महीना सबसे पवित्र. कार्तिक मास हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है, ये चातुमार्स का अंतिम मास है, इसी माह से देव तत्व मजबूत होता है. इस महीने में धन और धर्म दोनों संबंधित प्रोयग किए जाते हैं, इसी महीने में तुलसी का रोपण और विवाह सर्वोत्तम होता है.