scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: क्या है करवाचौथ का व्रत और क्या है इसका महत्व?

किस्मत कनेक्शन: क्या है करवाचौथ का व्रत और क्या है इसका महत्व?

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे करवाचौथ के महत्व के बारे में. कहते हैं इस व्रत के बारे मैं कृष्ण ने द्रौपदी को बताया था और शिव ने पार्वती को. करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. मिट्टी के टोटीनुमा पात्र जिससे जल अर्पित करते हैं उसको करवा कहा जाता है और चतुर्थी तिथि को चौथ कहते हैं. इस दिन मूलतः भगवान गणेश, गौरी तथा चंद्रमा की पूजा की जाती है. चंद्रमा को सामन्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है. इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन मैं सुख शांति तथा पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.

In this episode of Kismat Connection, we will talk about Karwa Chauth. Karwa Chauth is a Hindu celebration celebrated by Hindu women. On this day, Hindu women observe nirjala fast. Watch video to know more about Karwa Chauth.

Advertisement
Advertisement