किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे नवदुर्गा के छठवें स्वरूप के बारे में जिनका नाम मां कात्यायनी है. मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था, इसलिए उन्हें कात्यायनी कहा जाता है. इनकी चार भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र और कमल का फूल है. इनका वाहन सिंह है. ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं. गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की थी.
Today, we will talk about Maa Katyayani, who is sixth form of Navdurga. Maa Katyani was born in Sage Katyayan house, so she is called Katyayani. There are arms and lotus flowers in his four arms. The lion is his conveyance. She is goddess Devias of Brajamandal. The Gopis had worshiped them for getting Krishna.