चन्दन एक ख़ास तरह की सुगन्धित लकड़ी है. इसकी लकड़ी का उपयोग मूर्तिकला, साज सज्जा के सामान, सुगन्धित पदार्थ आदि बनाने में होता है. हिन्दू धर्म में चन्दन को अत्यंत पवित्र माना जाता है. पूजा के हर कार्य में चन्दन की लकड़ी, चन्दन का लेप और चन्दन के इत्र का प्रयोग किया जाता है. आज किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानेंगे कि चन्दन को इतना मूल्यवान क्यों समझा जाता है? साथ ही जानेंगे आपका राशिफल, देखिए किस्मत कनेक्शन.
Today in Kismat Connection we will talk about the sandalwood. Pandit Shailendra Pandey will tell us why sandalwood is considered very sacred in Hinduism. We will also talk about your horoscope, watch Kismat Connection.