बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. मां सरस्वती ब्रह्मा जी की पुत्री मानी जाती हैं. मां सरस्वती विद्या तथा बुद्धि की देवी हैं. इनकी पूजा से हर प्रकार का ज्ञान, कला, संगीत और वाणी का वरदान प्राप्त होता है. आज किस्मत कनेक्शन में हम आपको बताऐंगे कि कैसै मां सरस्वती को आप खुश कर सकते हैं. साथ ही जानें क्या है आजका गुड लक टिप. अपने धन रखने के स्थान पर साबुत चावल को हल्दी से रंगकर रखने से धन में वृद्धि होगी. मां सरस्वती की पूजा पाठ में हमेशा पीले रंग के वस्त्र, पीले मिष्ठान और पीले फूलों का ही प्रयोग किया जाता है. अगर कुंडली में विद्या बुद्धि का योग ना हो और शिक्षा में बार-बार बाधा आए तो मां सरस्वती की बसंत पंचमी पर पूजा विशेष फलदाई होती है.
In Hindu mythology, Saraswati is considered as the goddess of knowledge, music, arts and science. She is the consort of Brahma, also revered as His Shakti. In Kismat Connection, our astrologer will tell you how one can seek her blessings by offering prayers. Also know the good luck tip. Keep a rice grain colored with turmeric at the place where you keep your money and it will make you rich. Watch this episode for more details.