scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: जानिए क्या है शनि देव का हमारे जीवन में महत्व

किस्मत कनेक्शन: जानिए क्या है शनि देव का हमारे जीवन में महत्व

किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में सबसे पहले जानेंगे शनि देव की हमारे जीवन में और हमारी समस्याओं में आखिर क्या भूमिका है. शनि देव मानव जीवन में कर्म और उसके फल से सम्बन्ध रखते हैं. बिना शनि की कृपा के में कोई भी व्यक्ति आजीविका नहीं पा सकता. शनि की कृपा के बिना न तो विवाह होता है और न ही संतान होती है. शनि व्यक्ति को आध्यात्मिक और भौतिक उपलब्धि भी देता है. अगर शनि देव प्रसन्न हों तो बिगड़े काम बन जाते हैं. अत्यधिक सफलता मिलती है. अगर शनिदेव नाराज़ हों तो बने हुए काम या तो बिगड़ जाते हैं या रुक जाते हैं. देखें वीडियो.

In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the significance of Lord Shani. Know how Lord Shani affects your life. Also, know your daily horoscope in this segment of Kismat Connection. Watch video.

Advertisement
Advertisement