किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में बात करेंगे नमक के ज्योतिष महत्व के बारे में. नमक को एक विशेष तरह का रसायन कहा जा सकता है. यह कई प्रकार का होता है. इसमें समुद्री नमक और पहाड़ी नमक प्रमुख है. पहाड़ी नमक को सेंधा नमक कहते हैं, व्रत में इसका खूब प्रयोग होता है. ज्योतिष में दोनों ही प्रकार के नमकों का अलग अलग प्रयोग होता है. ज्योतिष में इसको शुक्र और चन्द्रमा से जोड़ते हैं. इसके प्रयोग से शुक्र और चन्द्रमा सीधे प्रभावित होते हैं. दैनिक जीवन में इसके प्रयोग में विशेष सावधानी रखनी चाहिए. देखें वीडियो.
In this episode of Kismat Connection, we will talk about your daily horoscope. Also, we will talk about the connection between relations and your luck. We will also talk about the connection between astrology and salt. Watch the video