किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे आपकी कुंडली के खलनायक कौन है जिसकी वजह से आपको जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मेष राशि वालों की बात करें तो इस कुंडली का खलनायक है बुध. इनको हड्डियों की बुद्धि की और चंचलता की समस्या होती है. नियमित रूप से हरी चीज़ों का दान करें. सूर्य को जल अर्पित करें. वृष लग्न की बात करें तो इस कुंडली का खलनायक है- बृहस्पति. इनको मोटापे, अहंकार और जिद्द की समस्या हो सकती है. नियमित रूप से पीली चीज़ों का दान करें.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer will tell you about the planets and factors that play villain in your kundli or horoscope. Also know the astrological remedies to get rid of it. Also watch this video for the astrological prediction for your zodiac sign and good luck tips to make your day better.