पुराना साल अब जा रहा है और नए साल का आगमन बस अब होने वाला है. ये नया साल और पुराना साल किस तरह आपस में जुड़ा हुआ है और इस आने वाले साल में क्या खास है? इन तमाम चीजों पर आज हम बात करेंगे. जैसे ही नया साल शुरू हो, वैसे ही ईश्वर का स्मरण जरूर करें. ऐसा करके नव वर्ष में प्रवेश करने से पूरे वर्ष ईश्वर की कृपा बनी रहेगी.
This year is about to end and New Year is all set to begin. Today, in Kismat Connection we will talk about how your old year and your new year are interrelated and along with this we will also tell you, what is special about this upcoming year? As soon as the New Year begins, at 12 am on December 31, meditate about God. If you do this, then you will receive God blessings throughout the year.