किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे उल्टे हाथ वालों का स्वभाव के बारे में. अगर व्यक्ति के उल्टे हाथ पर बाल हों तो व्यक्ति कोमल और सरल स्वभाव का होता है. अगल उल्टे हाथ पर तिल हो या रेखाओं का जाल हो तो व्यक्ति चिंता करने वाला होता है. अगर उल्टे हाथ पर सीधी रेखा सी दिखाई दे तो व्यक्ति बहुत भाग्यवान होता है, सफल होता है. अगर उल्टे हाथ की तरफ कटे-फटे के निशान हों तो व्यक्ति को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है.