जब बृहस्पति ब्रह्मांड में कमजोर हो जाते हैं तो तमाम शुभ कार्य बंद हो जाते हैं, कुछ दिनों पहले बृहस्पति कमजोर हो गए थे इसलिए शुभ कार्य बंद हो गए थे. अब बृहस्पति उदित होने वाले हैं और इसके साथ ही शुभ कार्य शुरू होंगे. बृहस्पति के अस्त होने पर शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. अब विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मंगल कार्यों की बाधाएं दूर होंगी. देखें- ये पूरा वीडियो.
When Jupiter becomes weak in the universe, all the auspicious works restrict. Few days ago Jupiter became weaker, the auspicious work was stopped. Now Jupiter is going to rise and auspicious work will start with it. Now the barriers to marriage and auspicious work will be start. See this video.