किस्मत कनेक्शन में जानें पूर्व जन्म सच या भ्रम के बारे में. पूर्व जन्म के आधार पर इस जन्म में अलग-अलग परिस्थितियों में हम जन्म लेते हैं. जाने-अनजाने तमाम तरह के गुण हमारे अंदर आते-जाते हैं. निश्चित रूप से पूर्व जन्म होता है, जिसको किसी आधार पर नकारा नहीं जा सकता है.