कुछ दिनों पहले हम आपको लाइफस्टाइल की एक बीमारी के बारे में बता रहे थे जिसे शुगर या डायबिटीज कहते हैं. लाइफस्टाइल की एक और बीमारी है जिसे ब्लड प्रेशर या रक्तचाप कहते हैं. ब्लड प्रेशर के बारे में ज्योतिष क्या कहता है. कब होता है हाई बीपी और कब होती है लो बीपी और ब्लड प्रेशर का पूरा मामला क्या है इसपर बात करेंगे. देखें- 'किस्मत कनेक्शन' का ये पूरा वीडियो.