किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे कर्ज से कैसे मिलेगा छुटकारा. कर्ज के लिए मुख्य रुप से मंगल ग्रह को जिम्मेदार माना जाता है. छठे भाव का स्वामी और छठा भाव भी कर्ज के लिए जिम्मेदार होता है. छठे भाव का स्वामी अच्छी अवस्थान में ना होने पर और मंगल ग्रह पीड़ित होने पर कर्ज पीड़ित होने पर कर्ज की समस्या बन जाती है. मंगल शक्ति, उर्जा, आत्मविश्वास और पराकर्म का स्वामी है. मंगल को ग्रहों में सेनापति का दर्जा दिया गया है.