scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: क्यों खो जाती हैं चीज़ें बार बार?

किस्मत कनेक्शन: क्यों खो जाती हैं चीज़ें बार बार?

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे क्या संबंध है चीज़ों के खोने का ज्योतिष से? कब खोता है सामान? 6वें, 11वें और 12वे भाव से चीज़ों का नुकसान देखा जाता है. गोचर के चंद्रमा के 4थे, 6वें, 8वें या 12वें भाव में होने पर चीज़ों का नुकसान हो सकता है. राहु और चंद्रमा का संयोग बनने पर चीजें अचानक खो जाती हैं.  अगर इसमें शनि या मंगल का संबंध होता है तो चीजें नहीं मिलती. परन्तु अगर शुक्र, गुरु या शुभ ग्रह इसमें होते हैं तो चीजें मिल जाती हैं. आमतौर पर शनिवार को खोई चीजें या तो नहीं मिलती या काफी देर से मिलती हैं.

Today in Kismat Connection we will tell you that why your things gets lost very often and how is this connected to astrology? This is all dependent on the moon in astrology. When Rahu and moon comes together, our things gets missing and when Mars and Saturn interferes in it then thing gets missing and never gets found.

Advertisement
Advertisement