किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे. आहार और विचार का जीव में क्या है कनेक्शन. जीवन की चार मुख्य आवश्यकताएं हैं, आहार, निद्रा, भय और मैथुन, इनमें सबसे महत्वपूर्ण है-आहार से निर्माण और विकास की प्रक्रिया पूरी होती है. आप भले ही खाघ पदार्थों से आहार ना लें, परंतु कहीं ना कहीं से आपको ऊर्जा लेनी ही होगी. बिना ऊर्जा के जीवन की लंबे समय तक कल्पना नहीं की जा सकती.