किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे मां कालरात्रि, क्या है इनका स्वरुप के बारे में. मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरुप हैं , जो काफी भयंकर है. इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है और इनका वाहन है -गधा परन्तु ये भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं , अतः इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं. इस बार मां के सातवें स्वरुप की पूजा 05 अक्टूबर को की जायेगी.
In this episode of Kismat Connection we will tell you about the mercy of Devi Kalratri. Goddess Kalratri is the seventh form of navdurga that is why Devi Kalratri is being worshiped on seventh day of navratri. Watch video.