किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी मां कालरात्रि की महिमा की. मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप हैं, ये मां दुर्गा का सबसे भयंकर स्वरूप हैं, इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी है. मां कालरात्रि के गले में विघुत की अद्भुत माला है, इनके हाथों में खडग और कांटा है, इनका वाहन गाधा है.