किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी शीतला अष्टमी की महिमा की. इनका उल्लेख सर्वप्रथम संकदपुराण में मिलता है, इनको अत्यंत सम्मान का स्थान प्राप्त है. इनका स्वरुप अत्यंत शीतल है और रोगों को हरने वाला है, इनका वाहन है गधा और इनके हाथों में कलश, सूप, झाडू और नीम के पत्ते हैं. मुख्य रुप से इनकी उपासना गर्मी के मौसम में की जाती है, इनकी उपासना का मुख्य पर्व शीतला अष्टमी है.