किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे माघ महीना क्यों महत्वपूर्ण है. माघ को पहले माघ का महीना कहा जाता था जो बाद में माघ हो गया, 'माध' शबद का संबंध श्रीकृष्ण के एक स्वरुप माधव से है. माघ को अत्यंत पवित्र माना जाता है, इस महीने में ढेर सारे धार्मिक पर्व आते हैं, साथ ही प्रकृति भी अनुकूल होने लगती है.