किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी मंगल दोष की. अन्य चीजों के अलावा मंगल भावनाओं का स्वामी भी होता है. ये वैवाहिक जीवन की हर भावना को प्रभावित करता है. विवाह के समय मंगल दोष को देखना महत्वपूर्ण होता जाता है, मंगल कुंडली के कुछ विशेष भावों के स्थित होना मंगल दोष कहलाता है.