किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मंगल दोष से कैसे लाभ हो सकता है. ऐसा व्यक्ति बहुत सुंदर नहीं होता, चेहरे पर लालिमा रहती है, यहां मंगल माता और जीवनसाथी से खराब व्यवहार करवाता है. वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ जाती हैं, व्यक्ति साहसी और पराक्रमी होता है, कठिन स्थितियों में भी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर लेता है.