scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: हमेशा अशुभ नहीं होता मंगल दोष, मिल सकते हैं ये लाभ

किस्मत कनेक्शन: हमेशा अशुभ नहीं होता मंगल दोष, मिल सकते हैं ये लाभ

जीवन के मंगल दोष को लेकर लोगों में तमाम गलत धारणाएं हैं. यही वजह है कि अक्सर इस दोष के होने पर लोग बहुत घबरा जाते हैं. हालांकि मंगल दोष के लाभ भी कई सारे हैं. दरअसल मंगल दोष 12 भाव में है. हर भाव में मंगल के प्रवेश का अलग-अलग मतलब और महत्व है. कुछ भागों में मंगल के पहुंचने से आपके जीवन में खुशहाली आती है, वहीं कुछ की वजह से आपका जीवन कष्टमय हो जाता है. इस खास वीडियो में ज्योतिर्विद शैंलेंद्र पांडे ने उन दोषों और तकलीफों से भी बचने के उपाय बताए है. अन्य जानकारियों के लिए देखें ये वीडियो.

In this episode of Kismat Konnection, Pandit Shailendra Pandey will tell us about Mangal Dosh which is not always bad, sometimes its occurrence brings happiness. Also, he will talk about our daily horoscope. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement