scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: क्या है मार्गशीर्ष की महिमा?

किस्मत कनेक्शन: क्या है मार्गशीर्ष की महिमा?

किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मार्गशीर्ष की महिमा के बारे में. यह हिंदू पंचांग का नौवां महीना है, इसे अग्रहायण या अगहन का महीना भी कहते हैं, इस सर्वाधिक पवित्र महीना माना जाता है. ये इतना पवित्र महीना है कि भगवान गीता में कहते हैं कि महीनो में ' मैं मार्गशीर्ष हूं' इसी महीने से सतयुग का आरंभ माना जाता है. कश्यप ऋषि ने इसी महीने में कश्मीर की रचना की थी. इस महीने को जप-तप और ध्यान के लिए सर्वोत्तम माना जाता है, इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना विशेष फयदायी होता है.

In todays Kismat Connection, we will tell you about the glory of Margashirsh month. It is the ninth month of the Hindu calendar and is also known as the month of Agrahayana or Agahan, this is considered to be the most sacred month. It is such a sacred month that God says in the Gita that in the months 'I am Margashirsh month'. Considered to be the beginning of Satyuga in this month, Kashyap Rishi had composed Kashmir in this month. This month is considered best for chanting and meditation. It is particularly beneficial to take bath in the holy rivers this month.

Advertisement
Advertisement