किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे पूर्णिमा तिथि का महत्व. पूर्णिमा तिथि पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है, इस तिथि को चंद्रमा संपूर्ण होता है, सूर्य और चंद्रमा समसप्तक होते हैं. इस तिथि पर जल और वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है, चंद्रमा पृथ्वी और जल तत्व को पूर्ण रुप से प्रभावित करता है. चंद्रमा इस तिथि को स्वामी हैं, इस दिन हर प्रकार की मानसिक समस्या दूर की जा सकती है. इस दिन स्नान, दान और ध्यान विशेष फलदायी होता है, इस दिन श्रीहरि या शिव जी की उपासना जरुर करें.
Today, we will tell you the importance of the full moon. Full moon is considered as the date of completion. As the name suggests, on full moon, moon appears in its full form, and on full moon, the sun and the moon are equals. On full moon, special energy comes into atmosphere and in water. On full moon, the moon is considered as lord and all the mental issues get resolved on this day. If you take bath, give donation and do meditation then it will be fruitful. Do worship Shree Hari and Lord Shiva on this day.