किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे किन ग्रहों के कारण दाम्पत्य जीवन में कटुता आती है. ज्योतिष के अनुसार शुक्र और बृहस्पति या दोनों के कमजोर होने से वैवाहिक जीवन में समस्या आती है. सप्तम भाव में पापी ग्रह होने या सप्तम भाव पर पापी ग्रह जैसे शनि राहु मंगल सूर्य की दृष्टि होने से दाम्पत्य जीवन मे अलगाव हो जाता है. कभी- कभी जाने अनजाने छोटी छोटी गलतियां भी वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा कर देती हैं. अगर आप वैवाहिक जीवन के लिए कोई उपाय करने जा रहे हैं तो कुछ सावधानियां रखनी आवश्यक हैं. एक बार उपाय शुरू करने पर कम से कम 27 या 49 दिन तक लगातार करते रहें.