किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मंगल की राशि कौन सी है और इसकी विशेषता क्या है. मंगल की दो राशियां हैं- मेष और वृश्चिक. मेष राशि अग्नि तत्त्व की मजबूत राशि है. यह चर राशि है और सूर्य को काफी प्रिय है. इस राशि के तीन हिस्से तीन नक्षत्रों में बंटे हुए हैं. ये नक्षत्र है - अश्विनी, भरणी और कृत्तिका. बता दें कि मेष राशि के तीनों नक्षत्रों के प्रभाव अलग-अलग होते हैं. देखिए किस्मत कनेक्शन, साथ ही जानिए राशियों का हाल.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the zodiac signs that are governed by Mars. Mars is the ruler of Aries and Scorpio zodiac signs. Mars is a powerful planet and can work out miracles for its devotees. Know more about it in this video. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign for December 25.